मुकेश कुमार
माल-लखनऊ
थाना माल के उमरावल गांव निवासी कमलेश गुप्ता का पुत्र दिनेश कुमार गुप्ता उम्र 14 वर्षीय जो की अहिंडर गांव की बाजार के पास नहर पर चाट का ठेला लगता है और वहीं पर दिनेश कुमार एक पतंग में कॉपर के तार को पतंग में बाँधकर पतंग उड़ा रहा था । उसी जगह से 33000 वोल्ट की लाइन गुजरती है ।दिनेश के ध्यान न देने की वजह से पतंग जाकर 33000 वोल्ट में जा लगी जिससे कॉपर के तार से बँधी पतंग व दिनेश जलने लगा जब तक पतंग का तार काटता तब तक दिनेश काफी झुलस गया था तभी आसपास मौजूद लोगों ने आनन फानन में 108 नम्बर डायल कर एमबुलेंस बुलवाई और समुदायिक स्वास्थ केंद्र-माल में दिनेश को भर्ती कराया । सूत्रों की माने तो दिनेश अब खतरे से बाहर है ।
No comments
Post a Comment