प्रयागराज।
युवान फाउंडेशन की डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव के अंतर्गत आज 150 बच्चों को स्टेशनरी आइटम, कॉपी, पेंसिल रबड़ आदि वितरित किया गया और 200 परिवारों को मास्क तथा कोरोना के बचाव से संबंधित जरूरी सुझाव युवान फाउंडेशन की प्रबंधन टीम द्वारा झुग्गियों में आयोजित कार्यक्रम के तहत दिया गया, युवान फाउंडेशन कोरोना काल में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रही है , संस्था के संस्थापक आयुष मिश्रा ने बताया विगत 5-6 महीनों से बंद स्कूल की वजह से बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है ,युवान फाउंडेशन के सर्वे में पाया गया लॉक डाउन की वजह से हुई असुविधा से झुग्गी में रह रहे बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हुआ है जिसके निराकरण के लिए संस्था के डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव के अंतर्गत स्टेशनरी आइटम कॉपी किताब पेंसिल रबड़ इत्यादि बांटकर बच्चों की पढ़ाई फिर से सुचारू रूप से चल सके इसके लिए प्रयास किया गया । आज प्रयागराज के विभिन्न झुग्गी बस्तियों में पहुंचकर युवान फाउंडेशन की टीम ने बच्चों को सामग्री वितरित की और 200 परिवारों को मास्क देकर कोरोना से बचाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश बताए , बच्चों के बीच किए गए डिसटीब्यूशन ड्राइव के बाद एक कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसके बाद विजेता 10 बच्चों को चॉकलेट पुरस्कार के रूप में दिया गया । कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक आयुष मिश्रा ने किया, बच्चों को संबोधित करते हुए आयुष मिश्रा ने पढ़ाई उपयोगिता पर चर्चा की और झुग्गी की स्थितियों से बाहर निकलने के लिए प्रयासरत रहने के लिए बच्चों को कहा , आज के कार्यक्रम में युवान फाउंडेशन के सदस्य शिवम मिश्रा, आदित्य जयसवाल, शरद मिश्रा, योगेश आदि मौजूद रहे । डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव का समापन शरद मिश्रा ने बच्चों को टॉफी बांट कर किया।
No comments
Post a Comment