देश

national

कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल का पदभार संभाला

Friday, September 18, 2020

/ by Dr Pradeep Dwivedi

लखनऊ।

वाराणसी परिक्षेत्र के नवागत पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने 18 सितंबर को लखनऊ से आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। भारतीय डाक सेवा के वर्ष 2001 बैच के अधिकारी यादव इससे पहले लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ पद पर कार्यरत थे। वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया जनपद शामिल हैं। 

इस दौरान नवागत पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने विभागीय अधिकारियों से परिक्षेत्र में डाक सेवाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने टीम भावना के साथ कार्य करते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को जोड़ते हुए स्टाफ से कस्टमर फ्रेंडली एप्रोच अपनाने को कहा। विभिन्न योजनाओं की नियमित मानिटरिंग करते हुए जन  शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कैम्प आयोजित करते हुए वित्तीय समावेशन को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में डाक सेवाओं ने अहम भूमिका निभाई है, इसमें और भी नए आयाम जोड़े जाएंगे।

गौरतलब है कि कृष्ण कुमार यादव चर्चित हिन्दी साहित्यकार, लेखक व ब्लाॅगर भी हैं और विभिन्न विधाओं में उनकी 7 पुस्तकें  प्रकाशित हो चुकी हैं। एक कुशल व संवेदनशील प्रशासक के रूप में लोकप्रिय श्री यादव इससे पूर्व सूरत (गुजरात), लखनऊ, कानपुर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, इलाहाबाद एवं जोधपुर (राजस्थान) में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।   

इस अवसर पर वाराणसी (पूर्वी) मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक सुमित गट्ट, वाराणसी (पश्चिमी) मंडल के डाक अधीक्षक राम मिलन, सहायक निदेशक शंभू राय, प्रवीण प्रसून, सीनियर पोस्टमास्टर वाराणसी प्रधान डाकघर आर.के. चौहान, राजेन्द्र प्रसाद यादव, राकेश कुमार सहित वाराणसी परिक्षेत्र के तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नवागन्तुक पोस्टमास्टर जनरल का स्वागत किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group