हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
थाना संग्रामपुर क्षेत्र के गांव जिरहा मजरे बड़गांव की दलित महिला ने अपने ज्येष्ठ की शिकायत सी ओ अमेठी से की पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके ज्येष्ठ सोहन लाल और नंदलाल सरोज को उसके मृतक पति के घर मे रहने नही दे रहे है।
पीड़ित महिला सरोज के पति बंशीलाल की मौत 9 साल पूर्व हो गई।तब से उसके ज्येष्ठ सोहनलाल व नंदलाल उसे अपने घर में ही नही रहने दे रहे हैं।पीड़ित की एक 15 वर्ष की नाबालिग लड़की भी है।अपने ज्येष्ठ द्वारा की शिकायत महिला ने एस ओ संग्रामपुर से की ।लेकिन उनके द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं कि गई।पीड़ित का आरोप है कि थाने पर मौजूद दरोगा राजीव सिंह ने उसे डरा धमकाकर भगा दिया। महिला ने अपनी फ़रियाद सीओ अमेठी व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से की।इस बारे में एस ओ संग्रामपुर ने बताया कि मामला संज्ञान में है ।महिला अपने पति के मृत्यु के 9 साल बाद आयी है। पड़ोसियो से पता किया गया।जाच करके शीघ्र उचित कार्यवाही की जाएगी।
No comments
Post a Comment