लखनऊ।
गत शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर आर्यावर्त बैंक लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वाधान में गुरुजनों क़ी उपस्थिति में क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ क्षेत्र संजीव श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों के इस गौरवपूर्ण आभामंडल में मलिहाबाद माल काकोरी चिनहट लखनऊ नगरक्षेत्र गौसाइंगंज एवम समाज कल्याण सें संबद्ध विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहें इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय ने शिक्षकों का अभिनँदन करते हुए कहा कि हर व्यक्ति का प्रथम गुरु उसकी माँ होती है मगर गुरु का स्थान भी माँ के समान होता है माँ जन्म देती हैं गुरु जीवन देता है शिक्षक प्रदीप सिंह जी ने ब्याजदर में प्रतिस्पर्धातमक दर अन्नपूर्णा लिमिट का उन्नयन का आग्रह किया शिक्षक अवधेश यादव जी ने नेट बैंकिंग श्री विनोद राय जी ने अन्य शाखा सें नकदी आहरण क़ी सीमा में वृद्धि क़ी माँग क़ी लगभग सभी शिक्षकों ने वरिष्ठ प्रबंधक श्री मनोज कक्कड़ के शिक्षकों सें पारस्परिक लगाव की बात क़ी सभा को वरिष्ठ प्रबंधक आर के जोशी वरिष्ठ प्रबंधक आनंद तिवारी एवम शिक्षक जगत में सर्वप्रिय वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कक्कड़ जी ने संबोधित किया।
No comments
Post a Comment