देश

national

पत्रकार आदित्य के साथ पुलिस द्वारा की गई गाली गलौज की जांच शुरू

Wednesday, September 2, 2020

/ by Dr Pradeep Dwivedi


हरिकेश यादव (संवाददाता इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। समाचार एजेंसी की कवरेज में पुलिस अधिकारी ने अमेठी में तीन दिन पहले गाली-गलौज की। उसके बाद फर्जी मुकदमे में फंसने की धमकी दी। इस घटना के बाद अमेठी के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। अभी कुछ दिन पहले दैनिक समाचार पत्र शंशाक मेल के सम्पादक अमेठी को सरहंगो ने धमकी दी। और निपटने की बात कही। तहरीर लेने के बाद अमेठी कोतवाली पुलिस ने कोई पडताल नहीं की और ना ही कार्यवाही की। कार्यवाही करने के बजाय पुलिस सरहंगो के साथ बैठकर सुलह समझौते के फेरे में लपेटने के प्रयास में लगीं। उसी तरह फिर पुलिस अधिकारी ने अपना मिजाज अमेठी में नये रंग दिखायें। लेकिन पत्रकारों के समूह ने पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह से मामले की शिकायत सोमवार को की। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने जांच कर कार्यवाही की बात कही।         पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने पत्रकार के गाली-गलौज और फर्जी मामले में मुकदमा दर्ज करने के मामले की जांच अधिकारी अमेठी पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कांत राय को जिम्मेदारी सौंपी है।  राय ने मंगलवार को पत्रकार आदित्य से मामले के बारे में बयान दर्ज किए हैं और साक्ष्य के लिए पत्रकार गोपाल बरनवाल का भी बयान लिया। पत्रकार आदित्य दैनिक सहारा से जुड़े होने और एनबीटी डिजीटल न्यूज एजेंसी से जुड़े हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group