मलिहाबाद।
लखनऊ मलमास के पावन अवसर पर वृक्षारोपण की शुरुआत गोशाला द्वारा की गई इस क्रम में सबसे पहले श्री गोपेश्वर गौशाला के महामंत्री अभिषेक गुप्ता की धर्म पत्नी ने अपने जन्मदिवस पर रुद्राक्ष का पेड़ गोपेश्वर गौशाला के प्रांगण में रोपित किया। साथ में गौशाला के संरक्षक अरुण कुमार गुप्ता एवं क्षमा गुप्ता और जिला गोसेवा। प्रभारी प्रबंधक उमाकांत गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।प्रत्येक दिवस किसी न किसी सदस्य का जन्मदिन शादी की साल गिरह जैसे समारोहों का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया जाता है।जिसमें खर्च भी बहुत होता है उसी खर्च में यदि व्यक्ति एक पेड़ का पौधरोपण करें तो वर्ष भर में सैडको पेड़ समाज के सहयोग से समाज के लिए ही लाभदायक सिद्ध होने।
No comments
Post a Comment