लखनऊ।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव अजय यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग द्वारा लखनऊ के थानों में लोगो की सुनवाई न होने , लोगों की प्राथमिकी थानों में न दर्ज होने के सम्बन्ध मे तथा थानाध्यक्ष ठाकुरगंज को निलंबित करने,आमजनता की समस्याओं को ध्यान मे रखते हुए माह मे एक बार उच्च अधिकारियों द्वारा जनता अदालत का आयोजन किया जाए जिससे लोग निसँकोच अपनी बात उच्च अधिकारियों के समक्ष रख सके।इस सम्बंध में आज पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय से उनके आवास पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा के नेतृत्व में मिला। कमिश्नर से वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने थाना ठाकुरगँज, सहादत गँज, चिनहट के मामलों को पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के समक्ष रखा।जिस पर पुलिस कमिश्नर ने आस्वस्त किया कि आपकी समस्त माँगों पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया जायेगा।और जिनलोगों की प्राथमिकी थाने मे दर्ज नही हो रही है उसे भी दर्ज कराया जायेगा।और जो थानाध्यक्ष गडबडी कर रहे हैं उन्हें दण्डित किया जायेगा।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय यादव,अशोक यादव,अमित यादव,अजीत सिंह, प्रियाँक यादव,मो,सलमान, सूरज यादव, अरशद लतीफ, पँकज यादव, मुल्तान सिह,अशरफी लाल,अवधेश यादव त्रषभ यादव, पँकज मलिहाबाद, रँजीत यादव, सत्यम पाण्डेय,सुजीत यादव, सोनू यादव, आदि प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे।
No comments
Post a Comment