पुनीत मिश्रा ( इंडेविन टाइम्स हरदोई )
हरदोई/बेनीगंज।
बीते लगभग एक सप्ताह से गुमसुदा चल रहे एक युयक का शव आज उसीके गांव से लगभग एक किलो मीटर की दूरी पर स्थित उसी के आम के बाग में लटकता हुआ पाया गया ।
कोतवाली बेनीगंज के जरौआ निवासी जयबीर सिंह का लगभग 20 वर्षीय पुत्र अंकित का शव शुक्रवार दोपहर के आसपास में काम कर रहे मजदूरों ने देखा तो इसकी सूचना मृतक के पिता को दी।उपरोक्त संबंध में सूत्रों के मुताबिक गांव में किसी लड़की से प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मृतक के पिता जयबीर का कहना है कि उनका बेटा बीते 29 अगस्त से घर से लापता था। जिसका शिकायती पत्र उसके भाई सन्त सिंह ने स्थानीय थाने को दिया था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।घटनास्थल पर सिओ सिटी राकेश वशिष्ठ बेनीगंज प्रभारी राजकरन शर्मा ,व सण्डीला कोतवाली प्रभारी सुर्यप्रकाश शुक्ला, अतरौली थाना प्रभारी संतोष तिवारी, टड़ियावां थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह, कोतवाली देहात रान्धा सिंह , चौकी प्रभारी कल्याणमल विजय सिंह मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment