देश

national

अहिंसा दल ने कहा घटिया राजनीत करने वाले देश के लिए नासूर

लखनऊ

अहिंसा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने उत्तर प्रदेश सरकार से हाथरस की घटना पर निष्पक्ष जांच करा कर षड्यंत्र रचने बालों एवं देश का माहौल खराब करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की l हाथरस की घटना में मनीषा की हत्या पर मनीषा एवं मनीषा की मां का बयान मनीषा घास लेने गई थी पीछे से संदीप पुत्र गुड्डू ने बाल पकड़कर खींचते हुए बाजरे के खेत में ले जाकर गला दबा दिया था मनीषा की मां  मौके पर पहुंची तब संदीप वहां से भाग निकला मनीषा की मां के अनुसार पुरानी रंजिश थी संदीप 6 माह के बाद जेल से छूट कर आया था पुरानी रंजिश के विषय में पूछने पर बताया गांव में छोटी मोटी बातें होती रहती है । मेडिकल कराने पर रेप की पुष्टि नहीं हुई है।मनीषा  की मृत्यु के पश्चात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी रीड की हड्डी टूटने व रेप की पुष्टि नहीं हुई है । पोस्टमार्टम के बाद सुबह मनीषा की बॉडी मिल जाती है फिर भी अंतिम संस्कार ना कर कर रात तक दिल्ली में मृत शरीर को रखा रहा गया । 

इस घटना के पीछे बहुत बड़ी साजिश है यह सब राजनीतिक लाभ लेने के लिए पूरे देश का माहौल खराब करने के लिए बहुत ही घटिया राजनीति की जा रही है बहुत ही निंदनीय है षड्यंत्र रचने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए जिससे फिर इस प्रकार की घटिया राजनीति करने का कोई साहस न कर सके l

अहिंसा दल उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करता है इस घटना की निष्पक्ष जांच करा कर  सनलिप्त षड्यंत्र रचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो l

जातिवाद एवं घटिया राजनीति करने वाले देश के लिए सबसे बड़े नासूर है देश की जनता से अपील करते हैं कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर इनका बहिष्कार करें क्योंकि ऐसे लोग फूट डालो राज करो वाली नीति को अपनाकर सत्ता हासिल करने के बाद देश को दीमक की तरह खोकला करते हैं l

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group