हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर दो घंटे का मौन व्रत सत्याग्रह मुख्यालय गौरीगंज गांधी प्रतिमा पर किया गया।
(फोटो-समर्थकों संघ धरने पर बैठे जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव)अमेठी के सपा नेता व अधिवक्ता सूबेदार यादव ने कहा कि नौजवान ,श्रमिकों के उत्पीड़न और प्रदेश में हत्या बलात्कार, भ्रष्टाचार, किसानो की बदहाली,लूट -घासोट, बदले की राजनीति,विपझ नेताओ को प्रताड़ित करने आदि समस्याओं को लेकर आंदोलन की शुरुआत की गई। मौन व्रत सत्याग्रह कर भाजपा सरकार की जनबिरोधी नीतियों की आलोचना की। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष अमेठी छोटेलाल यादव,वकील खान,बृजेश यादव,अरविंद यादव,भोला यादव, पंकज शुक्ला ,प्रेम यादव व अन्य समर्थक उपस्थित रहे।