निर्मल सैनी
लखनऊ।
मलिहाबाद खड़ौवा गांव निवासी मिथलेश कुमारी धर्मपत्नी रामू 55 वर्षीय ने सुबह गांव के पास आम के बाग में बीमारी से तंग आकर रस्सी से फंदा लगा कर रस्सी के सहारे फाँसी लगा ली गांव की महिलाएं घास लेने गई थी।महिलाओं मिथलेश कुमारी का शव लटकता हुआ देखा। इसकी सूचना परिजनों को दी।मृतक कर परिवार में पति रामू और एक बेटा योगेश है जो कि विवाहित है और अपने परिवार से अलग लखनऊ में रहता है।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया पुलिस के मुताबिक फाँसी लगाने का कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है।