देश

national

एसएन सेन बालिका पीजी कॉलेज कानपुर में गांधी जयंती पर हुआ आयोजन

Saturday, October 3, 2020

/ by Dr Pradeep Dwivedi

कानपुर।

कानपुर के एसएन सेन बालिका पीजी कॉलेज में गांधी जयंती पर आयोजन हुआ। इस उपलक्ष में महाविद्यालय प्रबंध तंत्र के सचिव प्रोबीर कुमार सेन, संयुक्त सचिव शुब्रोसेन, प्राचार्य डॉ निशा अग्रवाल सहित सभी शिक्षक शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण व छात्राएं उपस्थित रहीं। 

महाविद्यालय के सचिव संयुक्त सचिव एवं प्राचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नये व्यवसायिक पाठ्यक्रम BCA की घोषणा करते हुए जानकारी दी कि सेन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन 121 वर्ष पुराना है। यह स्त्री शिक्षा के क्षेत्र में सदैव ही अग्रणी रहा है।वर्तमान समय आईटी शिक्षा अर्थात इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का है और इस समय तेजी से डिजिटलाइजेशन हो रहा है। व्यवसायिक पाठ्यक्रम समय की आवश्यकता भी है। सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति में इसे विशेष स्थान दिया है। इसीलिए महाविद्यालय ने इस व्यवस्थित व्यवसायिक पाठ्यक्रम को प्रारंभ किया है। इस समय प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। इच्छुक छात्राएं आवेदन  कर सकती हैं। महाविद्यालय अन्य स्थानों से कम फीस व अधिक सुविधाएं तथा पूर्णतया सक्षम व ट्रेंड शिक्षकों की व्यवस्था करता है। जो विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण तथा रोज़गार में सहायक होंगे।इस अवसर पर डा चित्रा सिंह तोमर, डा प्रीति सिंह, प्रभात पाण्डेय, अमित तिवारी, हसन इसरार  तथा एस बी सिंह उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group