देश

national

एक आवाज एक मिशन ने निकाला केंडल मार्च, बलात्कारियों को फाँसी की मांग

Monday, October 5, 2020

/ by Dr Pradeep Dwivedi

लखनऊ।

राजधानी के बिजनौर बाजार में एक आवाज एक मिशन के संस्थापक एवं संयोजक राकेश तिवारी ने शाम 6:30 कई समाजसेवियों के साथ कैंडिल मार्च निकाला। जिसमे मनीषा के बलात्कारियो को फांसी देने की मांग की।

संस्था के संस्थापक राकेश तिवारी एवं संरक्षक रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि हाथरस में  जिस तरह से जिला प्रशासन ने रात 2:00 बजे पीड़िता का जबरन दाह संस्कार करा दिया यह कौन सा प्रशासन है और कौन सी सरकार है जो अपराधियों पर मेहरबान है और पीड़िता का सम्मान से अंतिम संस्कार भी नहीं होने दिया।सिर्फ हाथरस ही नहीं बलरामपुर, मिर्जापुर व लगातार पांच स्थानों पर  बलात्कार जैसे संगीन घटनाएं घटित हो रही हैं। जिस पर शासन प्रशासन भी  आरोपियों के संरक्षण में लिप्त है। आज न तो माननीय मुख्यमंत्री जी को  अपनी पद व गोपनीयता की शपथ याद है और ना ही कोतवाल , कप्तान ,और कलेक्टर , को जो उन्होंने शपथ ली थी .. अगर उन हत्यारों पर कार्रवाई नहीं हुई ? तो जितने दोषी वह हत्यारे हैं उतने ही दोषी यह पुलिस के अधिकारी भी होंगे।कम से कम उन हत्यारों को फांसी की सजा तो मिलनी ही चाहिए। इस कैंडिल मार्च में संस्था की तरफ से मुग़ल-ए-आज़म, रोहित श्रीवास्तव, आर.बी. यादव, प्रिंस मथारू,दिलीप गौड़,जावेद, विनय मिश्रा, गगन द्विवेदी, मोहम्मद रावफ ने संस्था के कैंडल मार्च में शामिल होकर शासन और प्रशासन से न्याय की मांग की।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group