देश

national

यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष का पत्रकारों ने प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मान

Tuesday, October 13, 2020

/ by Dr Pradeep Dwivedi

 

मान्यता प्राप्त ही नहीं बल्कि गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिले शासन से सुविधाएं- शिव शरन सिंह    

फतेहपुर।

यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के मंडल अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव शिव शरन सिंह के फतेहपुर पहुंचने पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल के नेतृत्व में  लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन परिसर में उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए शिव शरन सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश है पत्रकारों के साथ मान्यता शब्द हटा दिया जाए क्योंकि मान्यता प्राप्त पत्रकार ही, पत्रकार नहीं है वह सारे लोग पत्रकार हैं जो पत्रकारिता के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री से मिलकर शीघ्र ही ६० साल के ऊपर के पत्रकार को वरिष्ठ पत्रकार और पेंशन की मांग रखकर उसे पूरा करने का भी काम करेंगे। साथ ही छायाकारों के लिए भी पेंशन की मांग को रखेंगे। वही अलग-अलग रिपोर्टर,संपादक के कार्ड बनवा कर जिला सूचना अधिकारी द्वारा सूची बनवाकर उनको भी लाभ दिलाने का काम करने की बात कही। वर्तमान समय में तमाम पोर्टल्स आने के बाद पत्रकारिता क्षेत्र में बड़ी भीड़ को देखते हुए उन्होंने कहा जो भी पोर्टल चल रहे हैं उनको रजिस्टर्ड करते हुए उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में ठीक से काम करने का मौका दिए जाये।इस अवसर पर विवेक श्रीवास्तव, जगत नारायण मिश्रा,मनभावन अवस्थी , अशोक सिंह, सुरेंद्र पाठक धीरेंद्र श्रीवास्तव, रामबाबू जयसवाल,जतिन द्विवेदी, शमशाद खान, शाहिद अली,जगन्नाथ, रमेश सिंह, रामबाबू चतुर्वेदी,संजय सिंह,अरुण कुमार, उत्कर्ष जयसवाल राहुल यादव, उमाशंकर, विनोद गुप्ता, अरुण जायसवाल एडवोकेट ,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group