लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन में नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी लखनऊ महानगर संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में काम करेंगे । संगठन को विस्तार देते हुये समाजवादी पार्टी लखनऊ महानगर अध्यक्ष द्वारा मनोज चौरसिया को लखनऊ महानगर कार्यकारिणी में नगर सचिव नियुक्त किया गया ।
समाजवादी पार्टी लखनऊ के महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने मनोनयन पत्र देकर मनोज चौरसिया को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अथक प्रयासरत रहेंगे और पार्टी के कार्यों और नीतियों को जन जन तक पहुचाने का कार्य करेंगे साथ ही वह समाज एवं नगर क्षेत्र के लिए जनहित कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और उसे आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे ।
उन्होंने कहा कि मनोज चौरसिया हमेशा से पार्टी के अनुशासित,कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ता रहें और समाजवादी पार्टी उम्मीद करती है कि वह संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे तथा आने वाले चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने की दिशा में काम करेंगे । मनोनयन के दौरान महासचिव सौरव यादव, नवीन धवन बंटी, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment