लखनऊ।
गाय के गोबर से बने दीपक हवन की लकड़ी आदि के माध्यम से ग्रामीण में लगभग 200 महिलाओं को रोजगार दिया गया है जो गौशाला पर प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने घरों में गाय के गोबर से दीपक हवन की लकड़ी बंदनवार गणेश लक्ष्मी आदि बना रही है गाय के गोबर से बने दीपक से गौरक्षा को भी बल मिलेगा श्री गोपेश्वर गौशाला प्रबंधक उमाकांत जी ने बताया किन नगर और ग्राम के प्रत्येक परिवार तक पांच दीपक पहुंचेंगे ऐसा भी एक प्रयास किया जा रहा है कि प्रत्येक परिवार में गाय के गोबर से बने 5 दीपक अवश्य चलें और गाय के गोबर से बनी हवन की लकड़ी जिसमें कपूर कचरी जटा माची व अन्य औषधियों द्वारा तैयार की गई है जिससे हवन करने पर वातावरण शुद्ध होगा और बनो की लकड़ी भी कटने से रुकेगी तथा गौ रक्षा गोसेवा के लिए लोग प्रेरित होंगे गांव आधारित रोजगार और गांव आधारित कृषि के संकल्प को ध्यान में रखकर कामधेनु दीपावली मनाने का प्रयास उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग द्वारा एक लाख गाय के गोबर से बने दीपक से मां गोमती के तट पर देव दीपावली मनाई जाएगी गोपेश्वर गौशाला महिला समूह व अन्य सामाजिक संगठन भी इस कार्य में लगे हुए हैं लखनऊ महानगर के 100 स्थानों पर नगर निगम के माध्यम से बात कर कर गॉड बाद लगाने के स्टाइल की भी चर्चा हुई है जहां समस्त नगरवासियों को गाय के गोबर के दीपक गणेश लक्ष्मी हनुमान जी दुर्गा जी व अन्य गो उत्पाद प्राप्त हो सकेंगे वर्ष के 12 महीने ग्रामीण रोजगार के संकल्प को ध्यान में रखकर गौशाला परिवार विभिन्न प्रकार के बंदनवार गांव में घड़ी गांव में टाइल्स आदि बनाने का प्रयास कर रहा है इससे ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण देकर के उनके द्वारा ही उनके गांव में यह रोजगार विकसित किया जा सके
No comments
Post a Comment