लखनऊ
'जिस देश की सड़कें वीरान हो जाती हैं'
'उस देश की संसद आवारा हो जाती है ' -डॉoलोहिया
महान स्वतंत्रता सेनानी,समाजवादी चिंतक डॉ लोहिया जी की 53 वीं पुण्यतिथि के मौके पर लोहिया पार्क गोमती नगर और लोहिया पार्क चौक में मालार्पण कार्यक्रम उनको याद किया गया। डॉ लोहिया अमर रहें. इस अवसर पर समाजवादी महिला सभा के जिला उपाध्यक्ष आदरणीय उर्मिला रावत पूर्व महानगर उपाध्यक्ष शबनम खान, जिला सचिव शुभी खान, राधा , मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला सचिव आकाश रावत सहित तमाम समाजवादी साथियों ने आदरणीय समाजवादी चिंतक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी को माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाई ।
No comments
Post a Comment