हरिकेश यादव संवाददाता इंडेविन टाइम्स
अमेठी।
o परिजनों ने किया त्रिसुंडी प्लान्ट का घेराव
घटना अमेठी जिले के पीपरपुर थाना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 330 स्थित त्रिशुण्डी की है।जहाँ पर रोड बनानें वाली कम्पनी आर जी बी का बेच मिक्स प्लांट लगा है। इसी कम्पनी के डम्फर ड्राइवर गया प्रसाद पुत्र भगेलू निवासी पूरे कोलाहल टेकार जिला प्रतापगढ का गाड़ी चला रहा था ।शनिवार को त्रिसुंडी प्लॉट से जौनपुर प्लांट के लिये गया। रास्ते मे बदला पुर के पास उसकी तबियत खराब होने पर गाड़ी किनारे खड़ी कर दिया था ।कुछ देर गाड़ी खड़ी देख धान काट रहे गाँव वालों ने देखा तो ये बेहोश था। गाड़ी में लिखे नम्बर पर जब गॉव के लोगो ने फोन किया तो इनके प्लांट के लोगो को जानकारी मिली । आनन फानन में अपने जौनपुर प्लॉट के लोगो को भेज कर बदलापुर हॉस्पिटल ले गये वहाँ उसको जौनपुर के लिये रिफर कर दिया गया।जहां डॉक्टर ने उसे मृत धोषित कर दिया तो प्लांट के कर्मचारियों ने इसकी सूचना मृत परिवार को दी।परिजनों की उपस्थिति में लाश पोस्टमार्टम के भेज दिया।
आज परिवार के साथ ड्राइवर के गाँव के लोग सैकड़ो की संख्या में त्रिसुंडी के आर जी बी प्लांट पे लाश लेकर पहुँच गये और न्याय की माँग करने लगे ।मौके पर चौकी इंचार्ज रामगंज प्रमोद कुमार ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ लोगो को समझा बुझा कर शांत किया । सूचना थाना इंचार्ज को हुई तो वो भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुँच कर लोगो की हर बात माने जाने का भरोसा दिलाया ।उसके बाद आर जी बी के प्लांट इंचार्ज अमित ने मैनेजर शामिद से बात कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया ।पीड़ित के माँग के अनुसार उसके दोनों भाई को कम्पनी में नोकरी देने का आश्वासन दिया। ड्राइबर की माँ को तुरंत 20 हजार रुपया नगद दिया तथा पत्नी को एक लाख पचास हजार का चेक दिया और भरोसा दिलाया कि इनके काम क्रिया में जो पैसा खर्च होगा कम्पनी देगी और आगे भी मेरी कम्पनी आप के परिवार की मदद करती रहेगी ये सब मिलने के बाद परिवार के लोग शांत हुए और शव अपने घर को ले गए।
No comments
Post a Comment