निर्मल सैनी
मलिहाबाद- लखनऊ
लखनऊ मलिहाबाद मे श्री परम् शिवालय प्रांगण मे प्रान्त स्तरीय बैठक में प्रान्त संगठन मंत्री राजेश , प्रान्त विशेष सम्पर्क प्रमुख ब्रजेन्द्र सिंह चौहान ,गौ रक्षा प्रमुख चंद्रभान सिंह प्रान्त संगठन मंत्री ने संगठन के विस्तार और हिन्दू समाज को एकजुट होने के लिए प्रेरित किया और ये भी कहा कि हिन्दुवों ने कभी भी किसी भी धर्म समाज का आज तक नुकसान नही किया है। हिन्दुवों को अपने धर्म के साथ साथ हिंदुस्तान को बचाने के लिए जागना होगा यदि मेरे धर्म के साथ अत्याचार या अन्याय होगा उनका जवाब भी दिया जाएगा आय हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का चयन किया गया।प्रान्त विशेष संपर्क प्रमुख जी बताया कि खुद आत्मनिर्भर बनो लवजिहाद की बहुत घटना होती है उनसे अपनी बहन बेटियों को बचाना होगा धर्मांतरण जैसी घटना से अपने हिन्दू भाई को बचाना होगा और प्रान्त गौ रक्षा प्रमुख ने जैविक खाद के बारे में जानकारी दी कम पैसों में अच्छी फसल होगी जैविक खाद जो कि गाय के गोबर और गौ मूत्र से बनेगी जिससे गौ माता की अहमियत बढ़ जाएगी प्रान्त स्तरीय बैठक में जिला सह मंत्री ग्रामीण भूपेंद्र,जिला मंत्री ग्रामीण देवेश,जिला संपर्क प्रमुख सुनील सिंह अर्कवंशी,जिला कार्यकारिणी सदस्य अभिमन्यु, पुतान प्रखंड माल अध्यक्ष श्रवण,मंत्री राजकुमार,संयोजक दुर्गेश सह मंत्री पंकज,मलिहाबाद प्रखंड अध्यक्ष शिव कुमार सहित अन्य संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।
No comments
Post a Comment