देश

national

दिल्ली के सरकारी स्कूलों का फिर कमाल; कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के बाद 12वीं का रिजल्ट 99 प्रतिशत

Saturday, October 17, 2020

/ by इंडेविन टाइम्स

नई दिल्ली 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनने पर प्रसन्नता जताई है। कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के बाद सीबीएसई कक्षा की 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 99 प्रतिशत हो गई है। इसी तरह, 10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 93 प्रतिशत हो गई है।

सिसोदिया ने इसके लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के लिए यह गर्व का क्षण है कि शिक्षकों ने ऐसे कठिन समय में भी इस तरह का बेहतर रिजल्ट दिया है।

उल्लेखनीय है कि इस साल सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाओं में दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने 98 फीसदी का ऐतिहासिक रिजल्ट हासिल किया था। कंपार्टमेंट परीक्षा के बाद यह बढ़कर 99 फीसदी हो गया है। इसी तरह कक्षा 10 के छात्रों का रिजल्ट 83 फीसदी था। इसमें भी कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के बाद 93 प्रतिशत होने की सफलता मिली है।

इस तरह कक्षा 12 के छात्रों को लगभग 100 प्रतिशत रिजल्ट लाने की दिशा में सफलता मिली है, जबकि कक्षा 10 के छात्रों को भी 90 प्रतिशत से ज्यादा वाली कैटेगरी में आने का अवसर मिल गया है।

रिजल्ट पर खुशी जाहिर करते हुए सिसोदिया ने कहा कि गर्व है कि हमारे सरकारी स्कूल के छात्रों ने तमाम चुनौतियों पर काबू पाते हुए इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। इस परिणाम से उन 16,864 छात्रों के जीवन पर बहुत फर्क पड़ता है, जिन्हें आज अगली कक्षा में जाने का अवसर मिला है।

12 वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल 1734 छात्रों में से 1290 पास हुए हैं। इसी तरह, 10वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले 25400 छात्रों में से 15574 उत्तीर्ण हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। 10वीं में 2019 में 71.6 प्रतिशत रिजल्ट था, जबकि 2020 में 82.61 प्रतिशत आया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group