अमेठी।
सपा के कर्मठ नेताओं ने अमेठी जिले के सपा कार्यालय गौरीगंज में भारत देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री,व भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री, समाजवादी पुरोधा, नेता जी, धरती पुत्र जैसे नामो से जाने वाले समाजवादी पार्टी के संस्थापक माननीय मुलायम सिंह यादव को 82वें जन्मदिन मनाया गया। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा के समक्ष केक काटकर धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया तथा उपस्थित लोगों को समाजवादी विचारधारा से अवगत कराते हुए उनके संघर्षों को याद किया।
लोगों को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला सचिव डॉ सीपी यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक आदर्शवादी, संघर्षशील व जुझारू नेता है ।जिन्होंने समय समय पर समाजवादी व धर्म निरपेक्षता की भावना से देश के गरीब ,मजबूर, असहाय ,किसानों की मदद की है और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाया ।उन्होंने देशहित की राजनीति में लंबा सफर तय किया है ।हमें उनकी विचारधारा पर समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है। अधिवक्ता सूबेदार यादव ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में किस प्रकार साम्प्रदायिक ताकतो को परास्त कर , संविधान के मूल्यों की रक्षा की जा सकती है ।उसके लिये 30 अक्टूबर 1990 की घटना इस देश के दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक समाज एवं समाजवादियों के जेहन में हमेशा रहेगी।जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा नेता जी के त्याग और संघर्ष से ही आज समाज के निचले पायदान में खड़े ब्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली ।इस अवसर पर सूबेदार यादव,जिला सचिव व प्रधान भागमनी डॉक्टर सी पी यादव,अरुण यादव,अरविंद यादव,वकील खान व प्रदीप यादव ,अखिलेश यादव ,शंभू यादव सहित समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments
Post a Comment