देश

national

बेटे की शराब पीने से हुई मौत तो भाजपा सांसद कौशल किशोर ने लिया प्रण, अब नशे के खिलाफ चलाएंगे आंदोलन

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने देर रात एक फेसबुक पोस्ट में बेटे की मौत से आहत होने के बाद नशे के खिलाफ अभियान छेड़ने की बात कही है। सांसद का यह पोस्ट कुछ समय मे ही तेजी से वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर इसकी लोग जम कर तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल, 19 अक्टूबर को सांसद कौशल किशोर के 28 वर्षीय पुत्र की अत्यधिक शराब पीने की आदत के कारण आकस्मिक निधन हो गया। जिससे सांसद काफी आहत हुए। पोस्ट में उन्होंने जिक्र किया है कि बेटे को शराब की आदत इस तरह थी कि कई बार उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराना पड़ा। यह आदत कुछ लोगों की वजह से लगी थी। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में जब वह कोविड पॉजिटिव हुए तो जब वह अस्पताल में एडमिट थे तब उनके बेटे ने चोरी छुपे शराब पी थी। जिसका खामियाजा उसकी मौत से पूरा हुआ।

3 दिसंबर को नशाखोरी के खिलाफ करेंगे बड़ी बैठक

सांसद कौशल किशोर ने नशाखोरी के खिलाफ 3 दिसंबर को लखनऊ के गांधी भवन सभागार में एक बड़ी बैठक बुलाई है। जिसमे वह नशाखोरी के खिलाफ अपनी अगली रणनीति बनाएंगे साथ ही 1000 युवकों को नशा के खिलाफ शपथ भी दिलाएंगे की वह आगे से नशा नही करेंगे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group