देश

national

इटावा: गहनों से भरा पर्स सड़क पर मिला, पुलिसकर्मियों ने महिला को ढूंढकर वापस लौटाया

Wednesday, November 4, 2020

/ by इंडेविन टाइम्स

इटावा

यूपी के इटावा जिले में यूपी पुलिस की ईमानदारी का एक वाकया लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। करवाचौथ की खरीददारी के बाहर निकली महिला का पर्स सड़क पर गिरा तो पुलिस के लोगों ने इसे खोजकर खुद महिला तक पहुंचाया। पुलिस ने जिस पर्स को महिला के पास पहुंचाया, उसमें ढेर सारे आभूषण और पैसे थे।
जानकारी के मुताबिक, इटावा करवा चौथ के एक दिन पहले जिले में रहने वाली ज्योति यादव शॉपिंग करने के लिए यहां के एक शॉपिंग मॉल गई थीं। इस मॉल से वह सामान लेकर अपने घर वापस जा रही थी तभी उनका नकदी और गहनों से भरा पर्स शास्त्री चौराहे के पास कही गिर गया।
पर्स में मिला मोबाइल नंबर
इस दौरान शहर के शास्त्री चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर आईडी सिंह और सिपाही गुड्डू चंदेल ने इस पर्स को सड़क पर देखा। तलाश करने पर पर्स में गहने और कैश मिला। इसी पर्स में महिला का मोबाइल नंबर भी एक पर्ची पर लिखा हुआ मिला। पुलिस अधिकारियों ने महिला को फोन कर मौके पर बुलाया और इसके बाद पर्स को उन्हें सौंप दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा और पुलिस को धन्यवाद भी दिया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group