अमेठी।
थाना कोतवाली अमेठी के गांव लौकापुर में पडोसी ने उत्पात मचाया। जिसमें लाठी-डंडे व धारदार हथियार से दो महिलाओं के साथ एक पुरुष घायल हो गये। मामले की तहरीर पुलिस ने दर्ज की। लेकिन अभी तक कथित अभियुक्तों को धरड पकड़ से पुलिस गुरेज कर रही हैं। 26 अक्टूबर को गांव में सत्यनारायण यादव के पड़ोसी ने कंटीले झाड़ को रखने को लेकर मारपीट शुरू की शिवपत्ती, गुडिया देबी, जग नारायण यादव को लाठी डण्डे और धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घटना की तहरीर सत्यनारायण यादव ने थाना कोतवाली अमेठी में सन्तोष कुमार, मनोज कुमार, राम सहाय के साथ तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करायी है। पुलिस ने भादंवि की धारा 147, 148,323,324,504,506,395,452,के दर्ज की है। पीड़ित ने बताया कि पुलिस कथित अभियुक्तों की धर पकड़ नहीं की। आरोपी दबंग उन्हें धमकी भी दे रहे हैं।जिससे पीड़ित व्यक्ति के परिजन दहशत में जीने को मजबूर हैं।
No comments
Post a Comment