सूरत
गुजरात की डायमंड सिटी सूरत और उसके आसपास के कई इलाकों में आज दोपहर 3.40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर पैमाने पर इन झटकों की तीव्रता 4.3 मापी गई है। हालांकि, इससे किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन, कई इलाकों में दहशत का माहौल दिखाई दिया और लोग घरों के बाहर ही खड़े रहे।
हाई राइज इमारतों में ज्यादा असर
शहर की ऊंची इमारतों मे रहने वाले लोगों ने सबसे ज्यादा झटके महसूस किए। इसके बाद कई जगह अफरातफरी का माहौल दिखा और लोग सीढिय़ों से ही नीचे भागे। हालांकि, स्थिति सामान्य होने से लोगों ने राहत की सांस ली।
भरूच के पास था भूकंप का एपी सेंटर
मिली जानकारी के अनुसार इस भूकंप का एपी सेंटर भरूच जिले के वालिया तहसील के पास था। भरूच शहर से भूकंप का एपी सेंटर करीब 36 किमी दूर है। इसके चलते भरूच में भी झटके लगने की खबर आ रही है।
No comments
Post a Comment