अमेठी।
पुरानी पेंशन बहाली के जननायक अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को धार देने के लिए जन-जागरूकता अभियान के अन्तर्गत कल देर शाम अमेठी से सुलतानपुर जाते समय धम्मौर कस्बे में भव्य स्वागत व जलपान कार्यक्रम में अटेवा जिलाध्यक्ष मंजीत यादव, महामंत्री देवांशु सिंह गौरीगंज ब्लॉक के अटेवा अध्यक्ष रमाशंकर यादव,जू०हा०शिक्षक संघ अध्यक्ष भादर कपिलेश यादव के साथ भेटुआ ब्लॉक के एआरपी राजीव गुप्ता, प्रा०शि०संघ भेटुआ के संयुक्त मंत्री विनोद कुमार सिंह, मनोज यादव,संजय सिंह आदि स्थानीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
विजय कुमार बंधु जी ने पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के लिए सभी शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों को एक मंच...एक मुद्दा का नारा देते हुए... आंदोलन को मजबूत करने का आह्वान किया।
No comments
Post a Comment