देश

national

नैना नाटक मंचन ने बांधा समां, दर्शकों की आंखें भर आयी

Tuesday, December 29, 2020

/ by Dr Pradeep Dwivedi

 

लखनऊ। 

संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के बैनर तले प्रायोजित व संस्कृति एवं कला केन्द्र की ओर से आयोजित व डॉ. इन्द्र कुमार चौरसिया द्वारा निर्देशित नाटक-नैना का मंचन शनिवार को बीएम शाह, भारतेन्दु नाट्य अकादमी, गोमतीनगर, प्रेक्षागृह में मंचन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्वाति सिंह, मंत्री, बाल विकास पुष्टाहार, उप्र,अनुपमा जायसवाल, पूर्व मंत्री, उप्र , महापौर संयुक्ता भाटिया, भारत दीक्षित, प्रभारी, भाजपा मुख्यालय उप्र, रवि खरे, अध्यक्ष भारतेन्दु अकादमी, गोमतीनगर,रमेश चन्द्र गुप्ता, निदेशक, भारतेन्दु नाटक अकादमी कुसुम वर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज, विकास नगर मौजूद रही। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया  ने कहा कि डा इन्द्र कुमार चौरसिया द्वारा निर्देशित नाटक नैना जो बेटियों को अच्छे कार्यो को बढ़ावा मिलता है। इस नाटक से समाज में रहने वाले लोग जागरूक होंगे। समारोह में आये हुए अतिथियों को डा इन्द्र कुमार चौरसिया ने सम्मानित किया। इस नाटक का मंचन कहानी व निर्देशन डा इन्द्र कुमार चैरसिया ने किया। नैना ने विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करत हुए आखिरकार अपनी मंजिल पा ही ली और व एक बड़ी गायिका बन गई। नाटक मंचन में आर्दश पटेल, भूमिका पटेल, श्रुति श्रीवास्तव, उत्कर्ष भूषण, साक्षी पाण्डेय, सुनिता वर्मा, डा  अंकुर सिंह, मनीष सैनी, अनुस्का शर्मा, नीदा बानो, संतोष सिंह, विपिन शर्मा, नेहा गौतम, आशुतोष शर्मा, रंजीता सिंह, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, मुकेश कुमार पाण्डेय, चन्द्र भाष सिंह, जूही कुमारी कलाकारों ने अपने अंदर छिपे कला का बखूबी प्रदर्शन किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group