हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले विगत दो वर्ष पहले हुए 7दिसम्बर को विधानसभा घेराव में कुशीनगर जनपद के शिक्षक डा०राम आशीष सिंह जी की मृत्यु हो गई थी ।जिससे उनकी पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष अटेवा पेंशन बचाओ मंच पूरे प्रदेश में पुरानी पेंशन की बहाली के लिए शहीद डा०राम अशीष सिंह जी शहादत दिवस मनाते हुए पुरानी पेंशन बहाली की सरकार से निरन्तर मांग करता आ रहा है।
प्रदेश नेतृत्व के अह्वान पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच जनपद अमेठी द्वारा अमेठी जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रत्येक ब्लाक इकाई द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए किया गया।
जनपद मुख्यालय गौरीगंज में माडल विद्यालय पचेहरी मे डा०राम आशीष सिंह जी के शहादत दिवस पर जिला महामंत्री अजय मौर्य व ब्लाक इकाई गौरीगंज के ब्लाक संयोजक रमाशंकर यादव के नेतृत्व मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें जिला महामंत्री अजय मौर्य ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन नही बहाल हो जाती तब हम पेंशन विहीन लोग निरन्तर संवैधानिक तरीके से सड़क से लेकर सदन तक आवाज लगाते रहेगे क्योकि एक राष्ट्र निर्माता की शहादत को हम बेकार नही जाने देगे इसी तरह जामो मे सुशील यादव ,डा०शिवकुमार मौर्या के नेतृत्व मे तो शुकुल बाजार मे धवन कुमार जगदीशपुर मे अरविन्द पाण्डेय मुसाफिरखाना मे आर०डी०शहगल तो भादर में विजय यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
No comments
Post a Comment