निर्मल सैनी
मलिहाबाद-लखनऊ
मलिहाबाद ब्लॉक के अंतर्गत मात्र 200 मीटर दूरी पर बने मतदान केंद्र महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मलिहाबाद लखनऊ खंड सदस्य विधान परिषद व स्नातक ,शिक्षक का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हर्देश कुमार ने मतदान केंद्र पर डटे रहे और निगरानी करते रहे कुल शिक्षक खंड स्नातक 1558 मतदाताओं में से 704 ने मतदान किया। शिक्षक के 130 में से 93 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया।
मलिहाबाद के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में मंगलवार सवेरे खंड स्नातक शिक्षक चुनाव की शुरुआत हुई। आईएसएम महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।कुल खंड स्नातक के 1558 मतदाता थे। जिनमें से 704 ने वोट डालें जबकि शिक्षक के 130 में से 93 वोटों का मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया कि मतदान केंद्रों पर शांति पूर्ण तरीके चुनाव सम्पन्न हुए । किसी प्रकार से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। इस मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात रहा।।
No comments
Post a Comment