हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
०चोरी का पम्पिंग सेट मैजिक पर पकडी पुलिस
०दो दिन बाद भी पुलिस से नहीं दर्ज किया मुकदमा
०पुलिस पर उठ रहे तरह तरह के प्रश्न
थाना कोतवाली परिक्षेत्र के गांव गोडवा मजरे जंगल रामनगर के रोहित कुमार यादव उर्फ राजित राम यादव पुत्र शिव मूर्ति यादव का भारत पम्पिंग सेट सोमवार - मंगलवार की रात में अज्ञात लोगों ने चोरी कर उठा ले गए। मंगलवार को पीडि़त ने मैजिक यूपी - 36 - टी - 3342 पर पम्पिंग सेट के चोरी होने के बाद बरामद होने की सूचना 112 पुलिस को दी। इस मौके पर गांव के अजय कुमार यादव पुत्र राम जस एवं विजय कुमार यादव पुत्र राम रतन यादव निवासी गोडवा, अभय राज निवासी पूरे दत्ता आदि मौजूद रहे। जिनकी मौजूदगी में पुलिस 112 ने मौके से मैजिक के साथ पम्पिंग सेट और दो लोगों को दबोचा। जबकि दो अन्य अज्ञात लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस 112 ने मैजिक के साथ पम्पिंग सेट के साथ दोनों लोगों को थाना कोतवाली अमेठी लायी। दो दिन बीत गए। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं कर रहीं हैं।
![]() |
पकड़ा गया चोरी का पम्पिंग सेट |
घटना को लेकर बुधवार को पीडि़त ने अपनी बात मीडिया को दी। इसकेबाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज करने में हीला हवाली कर रहीं हैं।लोगों का आरोप कही न कहीं पुलिस चोरों को संरक्षण देने में नहीं लगीं है।जिसके कारण वह प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने से कतरा रही है। घटना को लेकर शहर से गांव तक तरह - तरह की बातें हो रही है।इस तरह की घटना से पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होना लाजिमी है।
No comments
Post a Comment