हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
भादर/अमेठी।
पीपरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर रामगंज से पुलिस चौकी से 50 कदमों की दूरी पर स्थित रामगंज रोड से बिनय मेडिकल स्टोर रामगज रजनीश कुमार श्रीवास्तव की हीरो होण्डा स्पेलेंडर प्रो UP 44 S 7334 बाईक गायब हो गई ।घटना सायं 5 बजे की है।पीड़ित ने चोरी की तहरीर रामगंज चौकी प्रभारी को दी है।
No comments
Post a Comment