हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
भादर-अमेठी।
डीआईजी सीआरपीएफ प्रभाकर त्रिपाठी के निर्देश पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह केंद्र त्रिशुण्डी पर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के अन्तर्गत सीआरपीएफ के जवानों ने शुक्रवार को विकासखण्ड भादर के छीड़ा,और त्रिशुण्डी प्राथमिक विद्यालय पर चारों तरफ साफ सफाई किया।
![]() |
(फोटो-सीआरपीएफ के जवानों द्वारा प्राथमिक विद्यालय पर की जा रही सफाई) |
इस दौरान जवानों ने स्कूल के आसपास जमा कूड़े के ढेर को साफ किया। इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट कफील अहमद,सहायक कमांडेंट घनश्याम ,फिरोज खान ,एसआई संजय सिंह ,एस सी वरयन,आरपी राम,आईबी सत्य प्रकाश पाण्डेय,समेत 247 बटालियन और समूह केंद्र के जवान शामिल रहे। सीआरपीएफ जवानों के द्वारा प्राथमिक विद्यालय पर चलाया गया सफाई अभियान की स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव ने सराहना किया।
No comments
Post a Comment