देश

national

शिक्षा का संस्कार दिया बहुत कुछ सीखा - डॉ लाल साहब सिंह

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स) 

अमेठी।             

o चालीस साल शिक्षण संस्थान में रहा, अब बिदाई 

रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अमेठी के मालवीय सभागार में महाविद्यालय शिक्षक संघ के तत्वावधान में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डाॅ0 लाल साहब सिंह का विदाई  सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ0 लाल साहब सिंह अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मैंने लगभग 40 वर्षो तक इस महाविद्यालय में शिक्षण कार्य किया। इस पावन भूमि से बहुत कुछ प्राप्त हुआ। यहाॅ के लोगों ने अपनत्व के साथ ही जो सम्मान दिया उसका मैं सदैव ऋणी रहूॅगा।  इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि डाॅ0 लाल साहब सिंह राजनीति विज्ञान में अपनी योग्यता एवं विद्वता से राष्ट्रीय पहचान बना चुके हैं। आपकी व्यवहार कुशलता एवं सफलता की नीति युवा शिक्षकों के लिए मार्ग दर्शक हो सकती है। डाॅ0 अक्षयवर नाथ तिवारी ने कहा कि आपने विद्यादान द्वारा महाविद्यालय की कीर्ति पताका फहराई है। डाॅ0 राम सुन्दर यादव ने कहा कि आपकी शिक्षण कौशल हमारे लिए सदैव प्रेरणाप्रद रहा है। डाॅ0 ओम शिव पाण्डेय ने कहा कि आपने अध्यापन के साथ ही शिक्षक हितों को लेकर निरन्तर सक्रिय रहे हैं। स्वागत भाषण महाविद्यालय शिक्षक संघ की अध्यक्षा डाॅ0 लाजो पाण्डेय ने स्वागत करते हुए कहा कि आप सदैव हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे। महाविद्यालय के शिक्षक संघ सचिव डाॅ0 धनन्जय सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि अपनी शैक्षिक सेवाओं, प्रशासनिक कुशलता, सौहार्द एवं सादगी पूर्ण जीवन, प्रभावपूर्ण व्यक्तित्व, सहज-कार्यशैली एवं स्वथ्य निर्णयों के लिए आपको सदैव स्मरण किया जायेगा। विदाई समारोह में डाॅ0 एम0पी0 त्रिपाठी, डाॅ0 दुष्यन्त प्रताप सिंह, डाॅ0 राम सुन्दर यादव, डाॅ0 प्रमिला, डाॅ0 उमेश सिंह, डाॅ0 अरविन्द कुमार सिंह, डाॅ0 अजय कुमार सिंह, डाॅ0 सुधीर सिंह, डाॅ0 ओम प्रकाश त्रिपाठी, मुमताज आलम, धर्मेन्द्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, डाॅ0 रेणुका सरोज, डाॅ0 प्रज्ञा सिंह, डाॅ0 रीना त्रिवेदी आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय शिक्षक संघ की संयुक्त सचिव डाॅ0 आशा गुप्ता ने किया। महाविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा राजनीति विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष  स्व0 अनिल कुमार शुक्ल के परिवार को सहयोग राशि भी दिया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group