हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
भादर/अमेठी।
जिले के पीपरपुर थाना अंतर्गत रामगंज भारतीय किसान दलित मजदूर संगठन (कैo गुट) जिला कार्यालय रामगंज (भरतगंज) में सोमवार को बैठक कर कृषि कानूनों का विरोध जताते हुए ,डॉक्टर एसपी सिंह (प्रदेश महासचिव) के आदेशानुसार रणनीति बनाई गई। संगठन के सभी कार्यकर्ता गांव पहुंचकर किसानों को जागरूक करते हुए, दिल्ली घेराव करने की रणनीति बनाई। एवं किसानों का एक जत्था शीघ्र ही सरकार के खिलाफ दिल्ली के लिए रवाना होगा ।संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए (जिला अध्यक्ष अमेठी) संतराम यादव (पहलवान) (जिला प्रभारी अमेठी) महावीर यादव ने कहा- सरकार की ओर से पारित नया कृषि कानून वापस नहीं लिया जाता तो, संगठन धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने पर मजबूर होगा। बताते चले नये कृषि कानून को लेकर देश के कोने-कोने से किसानों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। किसानों ने कृषि कानून को किसान के हित से परे बताते हुए कहा - इस नए कानून से बड़े-बड़े पूंजी पतियों का फायदा होगा। हम किसान मेहनत करते हैं तो उस पर हम किसानों का अधिकार है सरकार व पूंजीपतियों का नहीं । सरकार पूंजीपतियों से मिलकर सीधा हमारा हनन कर रही है ।जिसे हम कभी भी पूरा नहीं होने देंगे ।अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो हम धरना करेंगे, आंदोलन करेंगे। लेकिन अपने अधिकार को हम दूसरों के हाथों में कभी नहीं देंगे। किसानों से बात करने पर कि सरकार नए कृषि कानून में संशोधन कर रही है इसमें किसान विरोधी कुछ भी नहीं होगा। जिस पर किसानों ने इसे जुमलेबाजी बताई और कहा -अभी तक इस सरकार ने सिर्फ जुमलेबाजी की है किसी भी प्रकार में लोग हितैषी सरकार नहीं बन सकी है ।यह सरकार केवल मनमानी करती आई है, और उसी मनमानी को लेकर किसानों के प्रति भी दिखा रही है। जिसे हम किसान कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे ।हम किसानों की बस एक ही मांग है कृषि कानून को वापस लेकर किसानों के साथ अन्याय ना करें। अगर हम किसानों के साथ अन्याय करेंगे तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे ।
No comments
Post a Comment