देश

national

खुली नाली में ढक्कन न लगने से परेशान शहर वासी

Wednesday, December 9, 2020

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

आदर्श नगर पंचायत अमेठी में स्वच्छता अभियान पर ग्रहण लग गया है। कूड़ा उठाने के बजाय जलाया जा रहा है। ऐसे में प्रदूषित वातावरण में लोग रहने के लिए मजबूर हैं। यही नहीं जल निकास नाली का निर्माण नगर पंचायत ने करवाया।लेकिन नाली में तकनीकी नदारद हैं। कहीं-कहीं ऊंची - नीची नाली की ढलाई हो गई है। जिस पर ढक्कन नहीं लग पा रहा है। शहर वासी गिरकर चोटिल हो रहें हैं। लोगो को अपनी दुकान व घर आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।जरा सी असावधानी हुई नही लोग चोटिल हो जाते है।

नगर पंचायत अमेठी के वार्ड नंबर नौ के निवासी गिरधारी लाल, कल्लू सिंह, बैशाली, रमेश यादव, राधेश्याम चन्दन आदि ने अधिशासी अधिकारी एच पी सिंह के कार्यालय में शिकायती पत्र दिए। लेकिन पखवारा बीतने जा रहा है, किन्तु अमल नहीं हुआ। लोगों का आरोप है कि कूड़ा उठाने के लिए कर्मचारी तैयार नहीं हैं। वे कूड़ा को जला रहे हैं। जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है । सभासद वार्ड नंबर 9 के कुमार अग्रहरि भी सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई है। और नाली निर्माण तो हुआ है। लेकिन पूरी तरह ढक्कन नहीं लग पाये। शहर वासी अधिशासी अधिकारी से बात की तो उन्होंने शिकायत पत्र ना मिलने की बात देर शाम कही। गुरुवार को मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group