देश

national

लखीमपुर-खीरी: 37 साल तक नौकरी करने वाला फर्जी शिक्षक गिरफ्तार

Wednesday, January 6, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

फरधान। 

पांच हजार के इनामी बर्खास्त टीचर को एसटीएफ और फरधान पुलिस ने मिलकर गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से नगदी और दो मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए फर्जी टीचर को जेल भेज दिया है।इंस्पेक्टर फरधान विमल गौतम ने बताया कि फूलबेहड़ के गांव परसेहरी निवासी पतिराम फर्जी अंकपत्र लगाकर बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले 37 साल से नौकरी कर रहा था। वह फूलबेहड़ ब्लॉक के गांव खखरा मिर्जापुर थाना फरधान में तैनात था। बेसिक शिक्षा विभाग को अभी कुछ महीनों पहले ही पता चला कि वह फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहा है। बताया जाता है कि पति राम को रिटायरमेंट के एक दिन पहले ही बर्खास्त किया गया। उसके खिलाफ फरधान थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। तभी से वह फरार था। फरधान पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पतिराम पर एसपी विजय ढुल ने 5000 का इनाम घोषित किया था। उसकी तलाश में लखनऊ एसटीएफ भी लगी हुई थी। बताया जाता है कि फरधान पुलिस और एसटीएफ ने पतिराम को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पिता मूल रूप से गाजीपुर जिले के रहने वाले थे। उन्होंने वर्ष 1972 में आजमगढ़ से उसकी हाईस्कूल की मार्कशीट फर्जी बनवाई थी। इसी दस्तावेज पर वह नौकरी कर रहा था।पुलिस ने पकड़े गए फर्जी टीचर को जेल भेज दिया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group