देश

national

यूपी के 6.1 लाख ग्रामीणों को आज मोदी देंगे तोहफा, ग्रामीणों के खाते में ट्रांसफर होंगे 2,691 करोड़ रुपये

Wednesday, January 20, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

लखनऊ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आवास योजना-ग्रामीण के तहत उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लोगों को 2,691 करोड़ रुपए की मदद राशि रिलीज करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 12 बजे ये प्रोग्राम होगा। इसमें 5.30 लाख लोगों को पहली किश्त, जबकि 80 हजार लोगों को दूसरी किश्त जारी की जाएगी।

सरकार का लक्ष्य- 2022 तक सबके पास अपना घर हो
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) केंद्र सरकार की फ्लैगशिप स्कीम है। 20 नवंबर 2016 को इसे शुरू किया गया था। इसके तहत देश में अब तक 1.26 करोड़ घर बनाए जा चुके हैं। सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक देश में सभी के पास अपना घर हो।

1.30 लाख रुपए तक की मदद देती है सरकार
PMAY-G के दायरे में आने वाले मैदानी इलाकों के लोगों को घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों, उत्तर-पूर्वी राज्यों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे इलाकों के लोगों को 1.30 लाख रुपए दिए जाते हैं। साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के जरिए रोजगार और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रुपए की मदद दी जाती है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group