लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में राष्ट्रीय महिला आयोग, माननीय अध्यक्षा, श्रीमती रेखा शर्मा जी की अध्यक्षता मे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ''कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न ( निवारण, प्रतिषेध, और प्रतितोष )अधिनियम, 2013'' के अंतर्गत गठित स्थानीय परिवाद समिति की कार्यशाला का आयोजन किया।
राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश की माननीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय की आंतरिक समिति की अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शीला मिश्रा जी ने कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमे उन्होंने आंतरिक समिति की कार्यप्रणाली, उसके महत्त्व पर प्रकाश डालने के साथ ही संस्थानों में लैंगिक समता/ समानता का माहौल व्याप्त करने में इसकी भूमिका एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्त्री सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता को ध्यान में रखते हुए शुरू किये गए अभियान 'मिशन शक्ति' के सुदृढ़ीकरण में आंतरिक शिकायत समिति किस प्रकार एक सकारात्मक भूमिका निभा सकती है, से भी अवगत कराया व सभी मुख्य अतिथियों एव वक्ताओं का स्वागत किया। कार्यशाला में समस्त राज्य विश्वविद्यालयों के आईसी अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ ही मिशन शक्ति समूह के सदस्यों ने प्रतिभाग किया. उक्त कार्यशाला में पुलिस प्रशासन की ओर से दो विषय विशेषज्ञ डिप्टी एसपी सुश्री मोनिका यादव व विधिक सलाहकार सुश्री अंचल गुप्ता नामित किए गए। उनके द्वारा ऐक्ट के नियमानुसार विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला में उपस्थित नव्या एनजीओ से श्री दिलीप हर्षवर्धन जी ने POSH अधिनियम के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी सदस्यों के साथ परस्पर संवाद के माध्यम से उनके प्रश्नो को सुनकर विधिक विशेषज्ञों द्वारा उनका यथोचित समाधान किया गया तथा उनके अनुभव साझा किए गए. कार्यशाला में सभागार में उपस्थिति सभी सदस्यों को आंतरिक समिति की कार्यप्रणाली, शिकायत निस्तारण प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के अंत में मिशन शक्ति लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम द्वारा सभी सदस्यों को महिला सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई. आंतरिक शिकायत समिति की सदस्य डॉ कुसुम यादव ने कार्यशाला में प्रतिभागी सभी सदस्यों को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यशाला में महिला कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्री सर्वेश कुमार पांडे, वन स्टॉप केंद्र लखनऊ की केंद्र प्रबंधक अर्चना सिंह, आंतरिक समिति लखनऊ विश्वविद्यालय की सदस्य डॉ श्रद्धा, डॉ. अमर कुमार सिंह, डॉ. कुसुम यादव, अदिति कुमारी, मिशन शक्ति समूह से शिवांगी श्रीवास्तव , नीति कुशवाहा, मनीष, प्रियंका वर्मा, उत्कर्ष मिश्रा, अविनाश कुमार, महिला आयोग से वैयक्तिक सहायक प्रिया सिंह, आदि उपस्थित रहे. कार्यशाला अत्यंत प्रभावशाली रही।
No comments
Post a Comment