इंडेविन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।
शाइन सिटी बिल्डर की 35 बीघे में फैली सॉलिटेयर सिटी का अवैध निर्माण एलडीए ने ध्वस्त कर दिया है। गत शुक्रवार को तीसरी बार एलडीए की जेसीबी यहां हुई प्लाटिंग और साइड कार्यालय तोड़ने के लिए आई। अधिकारियों का दावा है कि अवैध निर्माण पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। वही कार्यवाही के समय ऐसे खरीदार भी वहां पहुंचे इनको भूखंड बेच कर बिल्डर कंपनी के निदेशक फरार हो गए हैं। ऐसे में खरीदी हुई जमीन का कब्जा भी खरीदारों को नहीं मिल पा रहा है। विहित प्राधिकारी डी के सिंह ने खुद मौके पर मौजूद रहकर कॉलोनी का अवैध निर्माण तुड़वाया। वी सी अभिषेक प्रकाश के आदेश पर यह कार्यवाही प्रवर्तन जोन 2 के अधिशासी अभियंता दिवाकर त्रिपाठी ने कराई। लगभग 90 वर्ग मीटर जमीन शुक्रवार को खाली कराई गई। डी के सिंह ने बताया कि कॉलोनी के लिए कोई नक्शा स्वीकृत नहीं कराया गया है। इसके बाद तत्कालीन वित्त प्राधिकारी ऋतु सुहास ने अवैध कॉलोनी के निर्माण तोड़ने का आदेश दिया था।
सॉलिटेयर सिटी के नाम से यह कॉलोनी अवैध रूप से शाइन सिटी के निदेशक राशिद नईम ने बसाई। खरीदारों का पैसा हड़पने के बहुत से मुकदमा होने के बाद वह देश छोड़कर भाग चुका है। इस समय उसके दुबई में मौजूद होने की बात सामने आई है। सॉलिटेयर सिटी की तरह लखनऊ और इससे लगे बाराबंकी के इलाके में उसकी आधा दर्जन से अधिक अवैध कालोनियां हैं। रेरा और एलडीए में भी इसकी शिकायतें हैं, जिन पर कार्यवाही हो रही है।
No comments
Post a Comment