इंडेविन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।
गण तंत्र दिवस के अवसर पर रामाधीन सिंह गर्ल्स पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कॉलेज के प्रबंधक सूरज वर्मा द्वारा झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चो को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुनीता अस्थाना ने आत्मनिर्भर भारत के लिए शुरू की गयी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओ ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी। कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के समापन पर मिष्ठान्न का वितरण किया गया।