इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने नव वर्ष 2021 के प्रथम दिन जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर के नए साल के पहले दिन संस्था के कार्यालय पर कुछ जरूरतमंदों को कंबल बाँटकर शुरुवात की उसके उपरांत शहर के कई हिस्सों में जाकर गरीब और बेसहारा लोगो को नववर्ष के मौके पर उनको कंबल देकर उनकी मदद की। कंबल पाकर तमाम जरूरतमंदों के चेहरे खिल गए।
पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद एवं सचिव जुबेर अहमद ने कहा कि पत्रकारों की हमारी यह संस्था समय-समय पर गरीब बेसहारा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहती है हमें जरूरतमंदों की मदद करके दिली खुशी होती है। आगे भी हम गरीब जरूरतमंदों की यथासंभव मदद करते रहेंगे।
No comments
Post a Comment