नई दिल्ली
वोटर ID कार्ड खोने या खराब हो जाने पर इसे दोबारा बनवाना बड़ा मुश्किल होता है। अब इलेक्शन कमीशन ने यह समस्या दूर कर दी है। आज से वोटर ID को डाउनलोड किया जा सकेगा। 31 जनवरी तक सिर्फ वे वोटर्स अपनी वोटर ID डिजिटल फॉर्मेट में ले पाएंगे, जिन्होंने पिछले साल नवंबर-दिसंबर में अप्लाई किया है। एक फरवरी से सभी वोटर्स को यह सुविधा मिलने लगेगी।
नेशनल वोटर्स डे पर इलेक्शन कमीशन ने e-EPIC स्कीम शुरू की है। EPIC यानी इलेक्टोरल फोटो आइडेेंटिटी कार्ड। इसके जरिए आप अपने वोटर ID को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे। इसका प्रिंट भी लिया जा सकेगा। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को इसकी शुरुआत की। इस दौरान पांच नए वोटर्स को ई-वोटर कार्ड दिए गए।
वोटर ID मिलने का इंतजार खत्म
यह सुविधा शुरू होने के बाद वोटर ID का इंतजार नहीं करना होगा। वोटर लिस्ट में नाम शामिल होते ही इसे डाउनलोड किया जा सकेगा। वोटर इस कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं, इसे लैमिनेट कर सकते हैं या इसे सहूलियत के हिसाब से डिजिटली स्टोर कर सकते हैं।
आप कैसे E-EPIC डाउनलोड कर सकेंगे?
2- वोटर पोर्टल की वेबसाइट http://voterportal.eci.gov.in/ और NVSP की साइट https://nvsp.in/ है। इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर से वोटर मोबाइल एप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
3- अगर e-EPIC डाउनलोड करना चाहते हैं, लेकिन e-EPIC नंबर खो गया है तो आप इलेक्ट्रोरल रोल फॉर्म को http://voterportal.eci.gov.in/ या http://electoralsearch.in/ पर सर्च करें। यहां से आप अपना e-EPIC नंबर पा सकते हैं।
e-EPIC डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा
2- वोटर पोर्टल पर खुद को रजिस्टर या लॉगिन करें।
3- इसके बाद मेन्यू पर जाकर डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करें।
4- EPIC नंबर या फॉर्म रैफरेंस नंबर डालें।
5- OTP से नंबर वैरिफाई करें।
6- डाउनलोड EPIC पर क्लिक करें।
7- अगर मोबाइल नंबर कार्ड पर दूसरा है, तो KYC की प्रोसेस पूरा करें।
8- इसमें फेस लाइवनेस वैरिफिकेशन भी कर सकते हैं।
9- KYC की मदद से नया नंबर अपडेट कर e-EPIC डाउनलोड किया जा सकेगा।
आज से वेब रेडियो हैलो वोटर्स की भी शुरुआत
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस पर 2011 से हर साल 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे मनाया जाता है। इसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इलेक्शन कमीशन के वेब रेडियो, हैलो वोटर्स की शुरुआत करेंगे।