उत्तराखंड ।
भाजपा के अध्यक्ष बंशीधर भगत एक बार फिर से सुर्खियों में है। विवादित बयानों के लिए मशहूर बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वह नेता प्रतिपक्ष को 'बुढ़िया' शब्द से संबोधित कर रहे हैं। एक वीडियो एएनआई पर आई है। इस वीडियो में बंशीधर भगत कहते हैं कि हमारी नेता विपक्ष कह रही हैं कि बहुत से विधायक मेरे संपर्क में हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि अरे बढ़िया तुझसे क्यों संपर्क करेंगे।
बंशीधर भगत का यह बयान नैनीताल जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आया है। बंशीधर भगत के बयान पर बवाल मचने की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने माफी मांगी है। उधर इंदिरा हृदयेश ने भी कहा कि मैं इस बयान से काफी आहत हुई हूं और उन्होंने माफी की मांग की है।
No comments
Post a Comment