इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क
प्रयागराज।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अखाड़ा परिषद के नाम से गठित होने वाली संस्थाओं और फर्जी अखाड़ों को लेकर बड़ा फैसला किया है। परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि तेरह अखाड़ों के अलावा किसी संस्था की ओर से यदि अखाड़ा के नाम से कोई रजिस्ट्रेशन कराया जाता है तो उसे मान्यता नहीं दी जाएगी। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन करने वाले अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि अखाड़ा नाम से कोई नई संस्था रजिस्टर्ड न की जाए। खास तौर से अखाड़ा परिषद की ओर से यह आपत्ति हरिद्वार में नवगठित विश्व अखाड़ा परिषद त्रिकाल भवंता के परी अखाड़ा और किन्नर अखाड़े को लेकर जताई गई। परिषद अध्यक्ष ने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ में ऐसे किसी फर्जी अखाड़े को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने सरकार से भी किसी भी तरह से मान्यता और सुविधाएं न दी जाने की मांग भी की। साथ ही सरकार की ओर से फर्जी अखाड़ों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की। हरिद्वार में हाल में ही गठित विश्व अखाड़ा परिषद पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया गया। निर्मोही अनी अखाड़े के महंत गौरी शंकर दास ने कहा कि सीएम योगी ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया है लेकिन इसका नाम श्री अयोध्या धाम किया जाना चाहिए। अयोध्या के नाम से पहले श्री और अंत में धाम जोड़ा जाए जिससे इसके नाम के साथ धार्मिक भाव का प्रकटीकरण हो सके।
No comments
Post a Comment