हरिकेश यादव-संवाददाता इंडेविन टाइम्स
संग्रामपुर-अमेठी।
० रेलवें लाइन दोहरीकरण में स्टेशन का वजूद होगा गायब
सहजीपुर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि रेल विभाग ने प्रतापगढ़ लखनऊ रेलखंड के दोहरीकरण का सर्वे किया।अब सहजीपुर हाल्ट रेलवें स्टेशन और प्लेटफार्म आदि संसाधन को ध्वस्त करने का फरमान जारी हो गया है। सहजीपुर रेलवें क्रासिंग पर ओबरब्रिज निर्माण के लिए सर्वेक्षण कई बार उत्तर रेलवें ने करवाया। लेकिन अब तक स्वीकृति ओबरब्रिज की हुई या नही इसकी जानकारी नही मिल पायी। जबकि प्रत्येक माह आठ से दस लोगों के दुघर्टना में चोटहिल होने की खबर मिलने का सिलसिला जारी है। वाहन भी अक्सर रेलवें क्रासिंग को उखाडते हुए आर-पार करने की खबर अखबारों में प्रकाशित हो रही है। लगता है सहजीपुर रेलवें हाल्ट स्टेशन अब लोगों को यात्री सुविधा केरुप में नही मिल पायेगा। सहजीपुर हाल्ट रेलवें स्टेशन के ठेकेदार ओम प्रकाश तिवारी बताते है कि अब रेलवें स्टेशन सहजीपुर हाल्ट रेलवें लाइन के उत्तरी दिशा में निर्मित होगा। जिसमें शौचालय और टिकट बुकिंग भवन के निर्माण का सर्वे उत्तर रेलवें ने करवाया है। अब कितना क्या होगा इस पर रेल ही बता सकता है।
No comments
Post a Comment