देश

national

नेता सुभाष चन्द्र बोस की मनाई गई जयंती

Saturday, January 23, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

भादर/अमेठी।

एस. आर. एम. मॉडर्न पब्लिक स्कूल बरियार शाह, भादर, अमेठी, में आज 23/01/2021 को विद्यालय में  भारतीय गणतंत्र को सुशोभित करने वाले, भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आजाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक  सुभाषचन्द्र बोस की 125वीं जयंती (पराक्रम दिवस )बहुत ही धूम -धाम से मनायी गई । इस अवसर पर विद्यालय के सह -प्रवन्धक - अखिलेश मौर्य और  प्रधानाचार्य - हरिकेश पाण्डेय नें बोस जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और बच्चों को सम्बोधित करते हुये बताया की अत्यंत विपरीत परिस्थितियों में घिरे होने के बावजूद भी भारत की आजादी में उनका योगदान अविस्मरणीय है ।उनके द्वारा दिया गया नारा "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा "आज भी हमारी रगों में एक नई ऊर्जा का संचार कर देता है  ।इस अवसर पर अध्यापकगण -जय प्रकाश मौर्या,संतोष कुमार तिवारी, रामसरन तिवारी, रामकुबेर तिवारी,एल. एन पाण्डेय ,विपिन शुक्ला,रणजीत सिंह, दीप नारायण मौर्या आदि मौजूद रहे ।

फोटो-सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाते एस.आर.एम के अध्यापक


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group