लखनऊ
'दुनिया को पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का अहसास कराया'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अवध शिल्प ग्राम में 24वें हुनर हाट का उद्घाटन करते हुए कहा, 'याद करिए अगर पहले की तरह भारत होता तो यह देश कोरोना वैक्सीन के लिए भटक रहा होता। आज आपने सुबह-सुबह ट्वीट देखा होगा। ब्राजील के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद किया है क्योंकि भारत ने ब्राजील में भी वैक्सीन भेजा है। मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने ब्राजील को वैक्सीन भेजकर आत्मनिर्भर भारत की ताकत का अहसास भी कराया है। वसुधैव कुटुंबकम की भारत की परंपरागत मान्यता को भी एक बार फिर आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से मुहर लगाई है।'
'पीएम मोदी के विजन का अमेरिका ने किया अभिनंदन'
सीएम योगी ने संबोधन में आगे कहा, 'यही तो भारत है। यही नया भारत है। न्यू इंडिया यही है। हम भूटान को भी वैक्सीन देंगे, नेपाल को भी वैक्सीन दिया है। बांग्लादेश को भी वैक्सीन दिया है। मालदीव को भी वैक्सीन दिया है और मॉरीशस के लिए भी भारत का वैक्सीन पहुंच गया है। आज अमेरिका ने भी भारत की सराहना की है कि दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों को भारत ने जिस तत्परता के साथ सहयोग किया है वह अभिनंदनीय है। वास्तव में यह पीएम मोदी जी के विजन का अभिनंदन है। आत्मनिर्भर भारत की उनकी परिकल्पना को यह वैश्विक मान्यता मिलने जैसा है।'
No comments
Post a Comment