देश

national

जल जीवन का आधार है- डॉ अंकुर

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

०जल संकट दूर करें नहीं तो अगला बिश्व युद्ध जल के लिए होगा - डॉ0 धन्ञजय सिंह 

जल शक्ति मिशन, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना "कैच द रेन" को नेहरू युवा केन्द्र अमेठी ने कलेक्ट्रेट  सभागार में  परियोजना का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अमेठी डाॅ अंकुर लाठर ,जिला युवा अधिकारी डाॅ आराधना राज ,अमेठी जल विरादरी  संयोजक डॉ अर्जुन पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डाॅ धनन्जय सिंह ने किया । परियोजना का शुभारंभ करते हुए डाॅ अंकुर लाठर ने कहा कि जल का संचयन एंव संरक्षण के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा ।जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।जल जीवन का आधार है ।

जिला युवा अधिकारी डाॅ आराधना राज ने कैच द रेन परियोजना की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए तालाबों एंव नदियों का संरक्षण वर्तमान समय की आवश्यकता है ।कल बहुत देर हो चुकी होगी इसकी शुरुआत आज से ही होनी चाहिए इस परियोजना के क्रियान्वयन हेतु सभी सम्बंधित उपस्थित अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की।

अमेठी जल विरादरी  संयोजक डॉ अर्जुन पाण्डेय ने जनपद के दो नदियां मालती और उज्जैनी के संदर्भ चर्चा करते हुए कहा कि आज के तीन दशक पूर्व सालभर प्रवाहित होती थी, जो सूखी पड़ी है। जनपद की इन नदियों के साथ तिलोई मसियाव ,समदा, बढैला आदि तालों को कैच द रेन परियोजना के माध्यम से जीवित किया जा सकता है ।

एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी आर आर पी जी कालेज अमेठी प्रोफेसर एवं समाज शास्त्री डाॅ  धनन्जय सिंह ने कहा कि यदि जल का संकट दूर नहीं हुआ तो अगला विश्व युद्ध  जल के लिए होगा जल का संचयन एंव संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है ।

परियोजना के शुभारंभ कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट संजीव मौर्य, पंडित जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ आशुतोष दुबे,जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा,जिला वन अधिकारी बी के पांडेय,अधिशासी अभियन्ता जय प्रकाश,अधिशासी अभियन्ता अभिषेक पटेल,उप क्रीड़ा अधिकारी शमीम अहमद,सहायक युवा अधिकारी चंद्रबिहारी सिंह, नेहरू युवा केन्द्र लेखाकार शिव शंकर यादव के साथ ही साथ स्वंयसेवक भी कार्यक्रम में शामिल हुए ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group