देश

national

'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' पर दिलाया मतदान का संकल्प

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र अमेठी एवं मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज के संयुक्त तत्वावधान में संकल्प लिया कि युवा पीढ़ी को मतदान के लिए प्रेरित किया जाय।जिससे सच्चे लोक तन्त्र की स्थापना हो। 

मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज के संस्थापक पंडित जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी "मनीषी" ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातन्त्र भारत में हैं। जहाँ  मतदाता सरकार को चुनते हैं।मतदान एक पुनीत कार्य है। मतदान सबसे पहले करें।  मतदाता ही इस देश के भाग्य बिधाता है। मतदाताओं को अपने अधिकारों को जानना चाहिए। प्रलोभन में कतई मतदान ना करें। 

अमेठी जिले के पर्यावरणविद् डॉ अर्जुन पांडेय ने कहा कि बिधायिका के भाग्य का फैसला किया हिन्दुस्तान में मतदाता करते हैं। यह पर्व राष्ट्रीय एकता को एक सूत्र में सभी जाति, समुदाय, वर्ग को जोडता है। लोक तन्त्र के मजबूती के लिए मतदाताओं को अपने अधिकार को जानना जरूरी है। प्रलोभन से हटकर निष्पक्ष चुनाव करे। कोई शिकायत है तो निर्वाचन आयोग से करे। ताकि प्रजातन्त्र और सशक्त बन सकें। लोगों का एक वोट बहुमूल्य है। जिसकी तुलना नहीं की जा सकती है। समाज शास्त्री डॉ धन्ञजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संकल्प ले कि प्रजातन्त्र के मजबूती के लिए मतदान करेंगे और सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। शत प्रतिशत मतदान जरूरी है। शन्ति का संदेश मतदान के दिन लोगों को देना चाहिए। 

नेहरू युवा केंद्र अमेठी की जिला युवा अधिकारी डॉ आराधना राज ने कहा कि मतदाता सूची में 18 वर्ष पूरे होने पर मतदाता अपने नाम शमिल करवायें। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने युवाओं को  मताधिकार का अधिकार दिलाया। युवा पीढ़ी राष्ट्र के नव निर्माण में अहम भूमिका निभाने के लिए आगे आए। मतदान कर राष्ट्र को सजग प्रहारी देने का काम करे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम में शामिल होने वालों ने संकल्प लिया कि मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। पहले मतदान करे तो फिर जलपान करेगें। प्रलोभन से दूर रहकर मतदान करेंगे। युवा पीढ़ी को नये मतदाता सूची में शामिल होने के लिए अभियान चलायेंगे। मतदान एक पुनीत कार्य है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group